Day 1

Wednesday, 15th Feb’ 23


Launch/प्रारंभ

First ever Govandi Arts Festival will be open to public at 5 pm. The launch celebrations include screening of a film, projection on building facade and rap performances.

पहला गोवंडी कला महोत्सव शाम के 5 बजे खुलेगा। लॉन्च समारोह में एक फिल्म की स्क्रीनिंग, दीवार पर चलती फिल्म और रॅप की प्रस्तुति होगी।


Aaina, Photography Exhibition

आइना, फोटोग्राफी प्रदर्शनी

Tejinder Singh mentored a cohort of young photography enthusiasts from the neighbourhood of Govandi in the art of making photographs. Aaina is a photography exhibit put together by six young photographers from Govandi who have taken to photography as a form of storytelling.

तेजिंदर सिंह ने फोटोग्राफी की कला में गोवंडी के उत्साही युवाओं के एक समूह का मार्गदर्शन किया । ‘आइना‘ छह युवाओं  द्वारा बनाई  गई एक फ़ोटोग्राफ़ी प्रदर्शनी है जिसके माध्यम से वह हमें अपने नज़रिये से एक कहानी सुना रहे है|

Day 2


All Day Exhibits | 3pm to 8 pm

Thursday, 16th Feb’ 23

Matargashti, Public Art Mentorship

मटरगश्ती, जनकला

Sanskar Sawant mentored a cohort of 14 teenagers and youth of Govandi in the practice of public art, through different mediums and activities. From understanding the basics of composition and drawing to doing some heavy lifting with lino printing and calligraphy, each month, the mentees added a new chapter into their understanding of public art. Their journey has culminated into two wall murals and an exhibit called Matargashti, for the viewers to peek into the mentorship process.

संस्कार सावंत पिछले 6 महीनों से गोवंडी के 14 किशोरों और युवाओं के एक समूह को आर्ट की विभिन्न गतिविधियां सिखा  रहे है। कभी कलिग्रफी के ज़रिये तो कभी कोलाज बना कर, हर महीने यह समूह कुछ नया सीखता था।  2 म्यूरल और ‘मटरगश्ती’, एक आर्ट प्रदर्शनी, इस सफर की झलक है।

Awaaz - Artist Residency exhibit

आवाज़, नैरेटिव मैपिंग

Nisha Nair Gupta has enabled 10 residents of Natwar Parekh Compound to create an intimate portrait of their lived experiences.

नटवर पारेख कॉलोनी के समुदाय के साथ जुड़ने के लिए हमने निशा नायर गुप्ता को आमंत्रित किया। निशा एक वास्तुकार, लेखक और “पीपल, प्लेस, प्रोजेक्ट” की संस्थापक है। इस जुड़ाव की शुरुआत एक लिसनिंग सर्कल से हुई जहाँ लोग एक दुसरे से बिना भेदभाव के बात कर सकें। कुछ महीनों के इस काम का परिणाम है ‘आवाज़’, जोकि 10 निवासियों के अनुभवों का एक अंतरंग चित्र है।

Workshops | 3pm to 6 pm

Under The Same Sky by Lamplighters

आसमान के नीचे | लैम्पलाइटर्स

Artists from Lamplighters (UK) - Dee, Amy, Stephanie and Maya - will conduct workshops on making lanterns with the community members and anyone visiting the festival who wishes to join.

लैम्पलाइटर्स (यू.के.) के कलाकार - डी, एमी, स्टेफ़नी और माया - समुदाय के सदस्यों और उत्सव में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को साथ लालटेन बनाना सीखाएंगे।

Waste to Gold, Gardening workshop by Ruchi Jain

वेस्ट टू गोल्ड, बाग़बानी वर्कशॉप | रुचि जैन

MakeMusic. Banao. Bajao. Sound Workshop by Gautam Kabir, HumDrum

बनाओ और बजाओ। संगीत वर्कशॉप | गौतम कबीर, हमड्रम 

Women Centric Film Screenings

महिला केंद्रित फिल्म स्क्रीनिंग

Four films - two from the film mentorships, and two invited will be screened one after the other on the main stage.

मुख्य मंच पर चार फिल्में - दो मेंटरशिप से और दो आमंत्रित फिल्मकारों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।

Film Screenings | 3pm to 5 pm

Projection Mapping | 7.30pm

Afsana -Projection on Building Facade

अफ़साना | दीवार पे चलती फिल्म

Jerry Anthony, one of our artist resident installations, is a film being projected onto the building facade. The film is an introspective collaboration between him and the resident’s where they share their stories through creative mediums of claymation, drawings, writing and more.

जेरी अंटोनी एक कहानीकार और फिल्मकार है जो पिछले 4 महीनों से नटवर पारेख कॉलोनी के निवासियों के साथ जुड़े है। बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों तक, जैरी ने विभिन्न माध्यमों के ज़रिये लोगों के अनेक भावों और अनुभवों को समझा। इन अनुभवों को ‘अफसाना’ नाम की एक एनीमेशन फिल्म में बुना गया है, जिसे इमारतों की दीवारों पर पेश किया जाएगा।

Rap Performance by Code:43 followed by a performance with their Mentors Tash and Danish

कोड 43 और उनके मेंटर्स टैश और दानिश की परफॉरमेंस

The rap mentees will perform a number of songs written by them and composed by DRJ Sohail. The songs touch upon various aspects of being a young member of society living in Govandi.

हिप-हॉप के दीवाने अपने लिखे हुए और डीआरजे सोहेल द्वारा रचित कई गानों सुनाएंगे ।यह गाने गोवंडी में रहने वाले युवाओं के विभिन्न पहलुओं को छूते हैं।

Performances | 7 pm to 8 pm


Day 3

Friday, 17th Feb’ 23


All Day Exhibits | 3pm to 8 pm

Aaina, Photography Exhibition

आइना, फोटोग्राफी प्रदर्शनी

Tejinder Singh mentored a cohort of young photography enthusiasts from the neighbourhood of Govandi in the art of making photographs. Aaina is a photography exhibit put together by six young photographers from Govandi who have taken to photography as a form of storytelling.

तेजिंदर सिंह ने फोटोग्राफी की कला में गोवंडी के उत्साही युवाओं के एक समूह का मार्गदर्शन किया । ‘आइना‘ छह युवाओं  द्वारा बनाई  गई एक फ़ोटोग्राफ़ी प्रदर्शनी है जिसके माध्यम से वह हमें अपने नज़रिये से एक कहानी सुना रहे है|

Matargashti, Public Art Mentorship

मटरगश्ती, जनकला

Sanskar Sawant mentored a cohort of 14 teenagers and youth of Govandi in the practice of public art, through different mediums and activities. From understanding the basics of composition and drawing to doing some heavy lifting with lino printing and calligraphy, each month, the mentees added a new chapter into their understanding of public art. Their journey has culminated into two wall murals and an exhibit called Matargashti, for the viewers to peek into the mentorship process.

संस्कार सावंत पिछले 6 महीनों से गोवंडी के 14 किशोरों और युवाओं के एक समूह को आर्ट की विभिन्न गतिविधियां सिखा  रहे है। कभी कलिग्रफी के ज़रिये तो कभी कोलाज बना कर, हर महीने यह समूह कुछ नया सीखता था।  2 म्यूरल और ‘मटरगश्ती’, एक आर्ट प्रदर्शनी, इस सफर की झलक है।

Awaaz - Artist Residency exhibit

आवाज़, नैरेटिव मैपिंग

Nisha Nair Gupta has enabled 10 residents of Natwar Parekh Compound to create an intimate portrait of their lived experiences.

नटवर पारेख कॉलोनी के समुदाय के साथ जुड़ने के लिए हमने निशा नायर गुप्ता को आमंत्रित किया। निशा एक वास्तुकार, लेखक और “पीपल, प्लेस, प्रोजेक्ट” की संस्थापक है। इस जुड़ाव की शुरुआत एक लिसनिंग सर्कल से हुई जहाँ लोग एक दुसरे से बिना भेदभाव के बात कर सकें। कुछ महीनों के इस काम का परिणाम है ‘आवाज़’, जोकि 10 निवासियों के अनुभवों का एक अंतरंग चित्र है।

Workshops | 3pm to 6 pm

Under The Same Sky by Lamplighters

आसमान के नीचे | लैम्पलाइटर्स

Artists from Lamplighters (UK) - Dee, Amy, Stephanie and Maya - will conduct workshops on making lanterns with the community members and anyone visiting the festival who wishes to join.

लैम्पलाइटर्स (यू.के.) के कलाकार - डी, एमी, स्टेफ़नी और माया - समुदाय के सदस्यों और उत्सव में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को साथ लालटेन बनाना सीखाएंगे।

Bald and the Beautiful: Prosthetics Make-up Workshop by Nikita Kapoor

बाल्ड एंड द ब्यूटीफुल: प्रोस्थेटिक्स मेकअप वर्कशॉप | निकिता कपूर

MakeMusic. Banao. Bajao. Sound Workshop by Gautam Kabir, HumDrum

बनाओ और बजाओ। संगीत वर्कशॉप | गौतम कबीर, हमड्रम

Printmaking Workshop, Sanskar Sawant

प्रिंटमेकिंग वर्कशॉप | संस्कार सावंत

Nazariya, Film Mentorship

नजरिया, फिल्म मेंटरशिप

Six films made by the filmmaking mentorship cohort will be screened one after the other. The films are a combination of introspection and reflection of the identities of themselves and their neighbourhood.

फिल्ममेकिंग मेंटरशिप के समूह द्वारा बनाई गई फिल्मों का प्रदर्शन होगा। यह फिल्में उनके खुद के अनुभवों और गोवंडी में रहने वालों की हक़ीक़त को दर्शाती है। इस समूह को पंकज ऋषिकुमार ने पिछले ६ महीनो से फिल्म लिखने और बनाने की कला में मार्गदर्शन दिया है।

Film Screenings | 3PM to 5 pm

Afsana -Projection on Building Facade

अफ़साना | दीवार पे चलती फिल्म

Jerry Anthony, one of our artist resident installations, is a film being projected onto the building facade. The film is an introspective collaboration between him and the resident’s where they share their stories through creative mediums of claymation, drawings, writing and more.

जेरी अंटोनी एक कहानीकार और फिल्मकार है जो पिछले 4 महीनों से नटवर पारेख कॉलोनी के निवासियों के साथ जुड़े है। बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों तक, जैरी ने विभिन्न माध्यमों के ज़रिये लोगों के अनेक भावों और अनुभवों को समझा। इन अनुभवों को ‘अफसाना’ नाम की एक एनीमेशन फिल्म में बुना गया है, जिसे इमारतों की दीवारों पर पेश किया जाएगा।

Projection Mapping | 7.30pm

Rap Performance by Code:43 followed by a performance with their Mentors Tash and Danish

कोड 43 और उनके मेंटर्स टैश और दानिश की परफॉरमेंस

The rap mentees will perform a number of songs written by them and composed by DRJ Sohail. The songs touch upon various aspects of being a young member of society living in Govandi.

हिप-हॉप के दीवाने अपने लिखे हुए और डीआरजे सोहेल द्वारा रचित कई गानों सुनाएंगे ।यह गाने गोवंडी में रहने वाले युवाओं के विभिन्न पहलुओं को छूते हैं।

Performances | 7 pm to 8 pm


Day 4

Saturday, 18th Feb’ 23


All Day Exhibits | 3pm to 8 pm

Aaina, Photography Exhibition

आइना, फोटोग्राफी प्रदर्शनी

Tejinder Singh mentored a cohort of young photography enthusiasts from the neighbourhood of Govandi in the art of making photographs. Aaina is a photography exhibit put together by six young photographers from Govandi who have taken to photography as a form of storytelling.

तेजिंदर सिंह ने फोटोग्राफी की कला में गोवंडी के उत्साही युवाओं के एक समूह का मार्गदर्शन किया । ‘आइना‘ छह युवाओं  द्वारा बनाई  गई एक फ़ोटोग्राफ़ी प्रदर्शनी है जिसके माध्यम से वह हमें अपने नज़रिये से एक कहानी सुना रहे है|

Matargashti, Public Art Mentorship

मटरगश्ती, जनकला

Sanskar Sawant mentored a cohort of 14 teenagers and youth of Govandi in the practice of public art, through different mediums and activities. From understanding the basics of composition and drawing to doing some heavy lifting with lino printing and calligraphy, each month, the mentees added a new chapter into their understanding of public art. Their journey has culminated into two wall murals and an exhibit called Matargashti, for the viewers to peek into the mentorship process.

संस्कार सावंत पिछले 6 महीनों से गोवंडी के 14 किशोरों और युवाओं के एक समूह को आर्ट की विभिन्न गतिविधियां सिखा  रहे है। कभी कलिग्रफी के ज़रिये तो कभी कोलाज बना कर, हर महीने यह समूह कुछ नया सीखता था।  2 म्यूरल और ‘मटरगश्ती’, एक आर्ट प्रदर्शनी, इस सफर की झलक है।

Awaaz - Artist Residency exhibit

आवाज़, नैरेटिव मैपिंग

Nisha Nair Gupta has enabled 10 residents of Natwar Parekh Compound to create an intimate portrait of their lived experiences.

नटवर पारेख कॉलोनी के समुदाय के साथ जुड़ने के लिए हमने निशा नायर गुप्ता को आमंत्रित किया। निशा एक वास्तुकार, लेखक और “पीपल, प्लेस, प्रोजेक्ट” की संस्थापक है। इस जुड़ाव की शुरुआत एक लिसनिंग सर्कल से हुई जहाँ लोग एक दुसरे से बिना भेदभाव के बात कर सकें। कुछ महीनों के इस काम का परिणाम है ‘आवाज़’, जोकि 10 निवासियों के अनुभवों का एक अंतरंग चित्र है।

Workshops | 3pm to 6 pm

Bacchon ki Duniya : Art-led education Workshop by Samina Mishra

बच्चो की दुनिया: समीना मिश्रा की कला केंद्रित शिक्षा पर  कार्यशाला

Button Masala Workshop by Anuj Sharma

बटन मसाला कार्यशाला अनुज शर्मा

Nazariya, Film Mentorship

नजरिया, फिल्म मेंटरशिप

Six films made by the filmmaking mentorship cohort will be screened one after the other. The films are a combination of introspection and reflection of the identities of themselves and their neighbourhood.

फिल्ममेकिंग मेंटरशिप के समूह द्वारा बनाई गई फिल्मों का प्रदर्शन होगा। यह फिल्में उनके खुद के अनुभवों और गोवंडी में रहने वालों की हक़ीक़त को दर्शाती है। इस समूह को पंकज ऋषिकुमार ने पिछले ६ महीनो से फिल्म लिखने और बनाने की कला में मार्गदर्शन दिया है।

Film Screenings | 3PM to 5 pm

The residents of Natwar Parekh will walk together carrying lanterns they created with the Lamplighters. This is will a unique arts procession which will bring people together in the spirit of co-creation and celebration.

गोवंडी से बच्चे और नौजवान हाथों में अलग अलग रूप के लालटेन ले कर गलियों में एक साथ चलेंगे।

Lantern Parade | 6:30 pm to 8 pm


Day 5

Sunday, 19th Feb’ 23


All Day Exhibits | 3pm to 8 pm

Aaina, Photography Exhibition

आइना, फोटोग्राफी प्रदर्शनी

Tejinder Singh mentored a cohort of young photography enthusiasts from the neighbourhood of Govandi in the art of making photographs. Aaina is a photography exhibit put together by six young photographers from Govandi who have taken to photography as a form of storytelling.

तेजिंदर सिंह ने फोटोग्राफी की कला में गोवंडी के उत्साही युवाओं के एक समूह का मार्गदर्शन किया । ‘आइना‘ छह युवाओं  द्वारा बनाई  गई एक फ़ोटोग्राफ़ी प्रदर्शनी है जिसके माध्यम से वह हमें अपने नज़रिये से एक कहानी सुना रहे है|

Matargashti, Public Art Mentorship

मटरगश्ती, जनकला

Sanskar Sawant mentored a cohort of 14 teenagers and youth of Govandi in the practice of public art, through different mediums and activities. From understanding the basics of composition and drawing to doing some heavy lifting with lino printing and calligraphy, each month, the mentees added a new chapter into their understanding of public art. Their journey has culminated into two wall murals and an exhibit called Matargashti, for the viewers to peek into the mentorship process.

संस्कार सावंत पिछले 6 महीनों से गोवंडी के 14 किशोरों और युवाओं के एक समूह को आर्ट की विभिन्न गतिविधियां सिखा  रहे है। कभी कलिग्रफी के ज़रिये तो कभी कोलाज बना कर, हर महीने यह समूह कुछ नया सीखता था।  2 म्यूरल और ‘मटरगश्ती’, एक आर्ट प्रदर्शनी, इस सफर की झलक है।

Awaaz - Artist Residency exhibit

आवाज़, नैरेटिव मैपिंग

Nisha Nair Gupta has enabled 10 residents of Natwar Parekh Compound to create an intimate portrait of their lived experiences.

नटवर पारेख कॉलोनी के समुदाय के साथ जुड़ने के लिए हमने निशा नायर गुप्ता को आमंत्रित किया। निशा एक वास्तुकार, लेखक और “पीपल, प्लेस, प्रोजेक्ट” की संस्थापक है। इस जुड़ाव की शुरुआत एक लिसनिंग सर्कल से हुई जहाँ लोग एक दुसरे से बिना भेदभाव के बात कर सकें। कुछ महीनों के इस काम का परिणाम है ‘आवाज़’, जोकि 10 निवासियों के अनुभवों का एक अंतरंग चित्र है।

Workshops | 3pm to 6 pm

Bacchon ki Duniya : Art-led education Workshop by Samina Mishra

बच्चो की दुनिया: समीना मिश्रा की कला केंद्रित शिक्षा पर  कार्यशाला

Mehendi workshop: By Mehendi artists of Natwar Parekh Colony

मेहंदी कार्यशाला | नटवर पारेख कॉलोनी के मेहंदी कलाकार

Mask Making Workshop, by Sanskar Sawant

मास्क बनाने की कार्यशाला | संस्कार सावंत द्वारा

Origami Workshop, by Moin Khan

ओरिगेमी वर्कशॉप | मोइन खान

Nazariya, Film Mentorship

नजरिया, फिल्म मेंटरशिप

Six films made by the filmmaking mentorship cohort will be screened one after the other. The films are a combination of introspection and reflection of the identities of themselves and their neighbourhood.

फिल्ममेकिंग मेंटरशिप के समूह द्वारा बनाई गई फिल्मों का प्रदर्शन होगा। यह फिल्में उनके खुद के अनुभवों और गोवंडी में रहने वालों की हक़ीक़त को दर्शाती है। इस समूह को पंकज ऋषिकुमार ने पिछले ६ महीनो से फिल्म लिखने और बनाने की कला में मार्गदर्शन दिया है।

Film Screenings | 3PM to 5 pm

Haq se, Govandi, Theatre Mentorship Production

The theatre mentorship will perform a play - Haq Se Govandi - written by them and directed by Niharika Lyra Dutt. The play will take the audience through the daily realities and how they play out with the larger than life dreams and aspirations of the youth of Govandi.

Performance | 5pm- 6pm & 7pm & 8 pm

Afsana -Projection on Building Facade

अफ़साना | दीवार पे चलती फिल्म

Jerry Anthony, one of our artist resident installations, is a film being projected onto the building facade. The film is an introspective collaboration between him and the resident’s where they share their stories through creative mediums of claymation, drawings, writing and more.

जेरी अंटोनी एक कहानीकार और फिल्मकार है जो पिछले 4 महीनों से नटवर पारेख कॉलोनी के निवासियों के साथ जुड़े है। बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों तक, जैरी ने विभिन्न माध्यमों के ज़रिये लोगों के अनेक भावों और अनुभवों को समझा। इन अनुभवों को ‘अफसाना’ नाम की एक एनीमेशन फिल्म में बुना गया है, जिसे इमारतों की दीवारों पर पेश किया जाएगा।

Projection Mapping | 8pm

All the mentees, volunteers and partners and community members who have contributed to the festival will be invited and felicitated on stage.

उत्सव में योगदान देने वाले सभी मेंटियों, स्वयंसेवकों और भागीदारों, और समुदाय के सदस्यों को मंच पर आमंत्रित और सम्मानित किया जाएगा।

Closing Felicitation | 8pm

DJ. set by DRJ Sohail | 9pm